बॉलिवुड में मां के किरदार में सबसे चहेती रहीं निरूपा रॉय के नेपियन सी रोड वाले घर को लेकर उनके बेटों की के बीच विवाद ने गंदा मोड़ ले लिया है। किरण और योगेश के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई कि पुलिस उनके दरवाजे तक पहुंच गई।
किरण ने कहा, ‘यह डरावना था क्योंकि वह कभी भी अपार्टमेंट के हमारे हिस्से में दाखिल नहीं होते। उन्होंने मेरी वाइफ को धक्का दिया और मुझे भी मारा। मेरे बच्चे काफी डर गए थे।’ किरण का आरोप है कि योगेश कंट्रोल से बाहर हो गए थे और उन्हें और भी नुकसान पहुंचाते यदि उन्होंने (किरण की फैमिली) खुद को कमरे में बंद न किया होता। किरण ने बताया कि योगेश वहां 20 मिनटे तक रहे और फिर निकल गए।
दूसरी तरफ योगेश इन आरोपों को गलत बता रहे। योगेश का कहना है कि अल्टा किरण ने मेसेज भेजकर और ताना मारकर उन्हें चिढ़ाने की कोशिश की। 57 साल के योगेश ने कहा, ‘उन्होंने अपार्टमेंट की सारी लाइटें ऑन रखी थी और तीन एसी चला रखे थे क्योंकि उन्हें पता है कि बिल मुझे भरना है। वह हमेशा मुझे सताने की कोशिश में रहते हैं।’ योगेश ने अपने भाई की पत्नी पर हाथ उठाने के आरोप को भी गलत बताया है।