मुंबई | एक कथित बाबा अपने पास दिव्य शक्तियां होने का दावा करता था। उसका दावा था कि विशेष शक्तियों के बदौलत वह मां नहीं बन पा रही महिलाओं को संतान सुख दे सकता है। गुरुवार को इस स्वघोषित बाबा योगेश कुपेकर (42) को पुलिस ने ठाणे की एक महिला के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला और उसके पति का कहना है, ‘कुपेकर ने हमसे कहा था कि हम उसके सामने शारीरिक संबंध बनाएं और वह कुछ मंत्रों का उच्चारण करेगा, जिसके बाद गर्भधारण संभव होगा।’
सन्तान सुख वाला धंधा बाबा गोरेगांव से चलाते थे
ठाणे पुलिस के इंसपेक्टर आर सावंत ने कहा, ‘बाबा अपना धंधा गोरेगांव से चलाता था। शिकायत करने वाला जोड़ा 2013 में अपनी शादी के बाद से संतान के लिए कोशिश कर रहे थे। दंपती कुपेकर के झांसे में आ गए। पिछले साल मई में पति-पत्नी पहली बार इस बाबा के पास गए थे।’ पुलिस के अनुसार वहां दंपती को फिर से विवाह करने के लिए कहा गया ताकि कुछ विशेष पूजा किए जा सकें।
इंसपेक्टर सावंत ने कहा, ’24 जुलाई को कुपेकर इस दंपती के ठाणे स्थित घर पहुंचा और उसने कहा कि विशेष पूजा के लिए आज का दिन बहुत उपयुक्त है। दंपती को उसने अपने सामने शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा। उसके बाद उसने पति को कमरे से बाहर जाने के लिए कहा, ताकि वह कुछ विशेष पूजा कर सके।’ पुलिस के अनुसार, ‘महिला को कमरे में अकेला पाकर बाबा योगेश कुपेकर ने महिला का यौन शोषण किया।’ दंपती ने घटना की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने कथित बाबा योगेश कुपेकर पनवेल स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
