हिंदी सिनेमा के इतिहास की 70 के दशक की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘शोले’ को आज भी लोग के दिलों से नहीं निकल गए हैं. इस फिल्म के हर सीन, हर डायलॉग, हर किरदार ने लोगों इससे ऐसे जोड़ा की ये लोगों के दिलों में घर गयी. 43 बाद भी फिल्म के किरदारों को आज भी याद किया जाता है. गब्बर, बंसती, जय-वीरू के गज़ब के किरदार थे जिनके अभिनय ने लोगों के दिलों में जीवित हो गए. फिल्म में मुख्य आकर्षण का सेट था पानी की टंकी जिसे लोगों की याद के लिए फिर से बनाया जा रहा है.
फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सेट डिज़ाइनर नितिन देसाई एनडी स्टूडियो में फिल्म ‘शोले’ में दिखाई गयी पानी की टंकी के सेट को बनाया का रहा है. बता दें कि एनडी स्टूडियो फिल्मों के सेट के लिए मशहूर है यहाँ कई बड़ी फिल्मों के सेट बनाये गए हैं. आपको फिल्म का एक सीन याद होगा, जिसमें वीरू (धर्मेंद्र) अपने प्यार का इज़हार करने के लिए एक पानी की टंकी पर चढ़ जाता है और फिर गांव वालों को आवाज़ देकर इकठ्ठा करता और उन्हें धमकी देता है कि अगर बसंती (हेमा मालिनी ) ने उनसे शादी नहीं की तो वह टंकी से नीचे कूद जायेगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal