बिग बॅास 11 के फिनाले में महज 5 दिन बचे हैं और उससे पहले ही विनर के तैर पर कई नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि जल्द ही यह साफ हो जाएगा कि आखिर इस सीजन का विनर कौन होगा। वैसे हिना खान, शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता को टॅाप 3 कंटेस्टेंट के रूप में देखा जा रहा है। सूत्रों की मानें तो फाइनल की लड़ाई केवल शिल्पा शिंदे और हिना खान के बीच हो सकती है। इन दोनों के अब तक का सफर शो में काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है लेकिन बिग बॅास के सभी 11 कंटेस्टेंट के बीच अगर कोई उभर कर सामने आया है तो वह हिना खान हैं। घर के अंदर और बाहर नेगेटिव दिखने के बावजूद हिना ने खुद को बखूबी साबित किया है और फिनाले तक पहुंच गई हैं। आइए आपको बताते हैं वह 5 बड़े कारण जो यह साफ दर्शाते हैं कि बिग बॅास 11 की विजेता बनने की हकदार सिर्फ हिना खान ही हैं।
बना रहे याराना हमारा
हिना ने लव त्यागी और प्रियांक शर्मा के साथ-साथ विकास गुप्ता के साथ भी सच्ची दोस्ती निभाई है। उन्होंने पूरे गेम में प्रियांक, लव और विकास का साथ दिया है। यहां तक कि लव के घर से बाहर निकलने से पहले हिना और उसके बीच ड़प हो गई थी लेकिन फिर भी हिना ने लव को कुछ भी गलत नहीं कहा और उसके जाने पर भावुक भी हो गई थीं। विकास और शिल्पा की लड़ाई में भी हिना ने विकास का ही साथ दिया।
जैसे हैं वैसे ही रहेंगे
हिना ने कभी भी गेम के लिए या नॉमीनेशन से बचने के लिए खुद को बदलने की कोशिश नहीं की है। वह एक ग्राफ में इस गेम को खेलते हुए आगे आई हैं। वो शो की शुरुआत से जैसी थीं अब भी वैसी ही रह गई हैं।
पूरे जोश में खेला गेम
हिना ने इस गेम को अपने दम पर खेला है। उन्होंने हमेशा अपने तरीके से इस गेम के हर टास्क को पूरा करने की कोशिश की है। किसी के सहारे या किसी का साथ देते हुए उन्होंने इस गेम को नहीं खेला है। वह खुद की मास्टमाइंड रही हैं।
जो दिल में वही मुंह पर
हिना खान ने दोस्ती भी दिल खोल कर की है और दुश्मनी भी। उन्होंने किसी के पीठ पीछे वार नहीं किया है। वह गेम में शुरू से ही शिल्पा और विकास के साथ अपनी कड़वाहट को खुले आम निभाती आई हैं। उनके दिल में जो होता है वही उनके जुबान पर होता है।
बेस्ट परफॉर्मर
वह इस शो में बेस्टपरफॉर्मर रही हैं। उन्होंने अपने सेलेब्रिटी इमेज की परवाह न करते हुए बेबाक तरीके से हर टास्क को परफॉर्म किया है।