अगर आप असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की इच्छा रखते हैं और लम्बे समय से इस पद की भर्ती का इंतजार कर रहे हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है. शहीद भगत सिंह कॉलेज ने विभिन्न विभागों के लिए सहायक प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 30 जून 2017 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि आवेदन करने की लास्ट डेट 30 जून 2017 है. कुल 44 पदों के लिए यह आवेदन मांगे गए हैं.
पदों की जानकारी
कुल पद: 44 पद
कॉमर्स: 21 पद
इकोनोमिक्स: 10 पद
इंग्लिश: 3 पद
भूगोल: 7 पद
इतिहास: 3 पद
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड होना चाहिए, इसके तहत विश्वविद्यालय द्वारा मास्टर डिग्री स्तर पर कम से कम 55 फीसदी अंक होने चाहिए. उपर्युक्त योग्यता को पूरा करने के अलावा उम्मीदवार को यूजीसी, सीएसआईआर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी) में पास होना जरूरी है.
फीस
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको 500 रुपए का शुल्क देना होगा. वहीं महिला या एसी\एसटी उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी.
ऐसे करें अप्लाई
अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आपको 30 ऑनलाइन आवेदन करना होगा. पदों पर आवेदन के लिए लगने वाले शुल्क को केवल ऑनलाइन मोड यानी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के जरिए भुगतान रूप में ही स्वीकार किया जाएगा.