बॉलीवुड से लेकर टीवी तक पर छाने वाली शर्लिन चोपड़ा काफी समय से सुर्ख़ियों में हैं। जी दरअसल उन्होंने राज कुंद्रा अडल्ट फिल्म के मामले में राज के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी। वह अब भी अपनी आवाज बुलंद करने में आगे हैं। आप सभी को बता दें कि शर्लिन ने 14 अक्टूबर अपनी लीगल टीम के साथ जुहू पुलिस स्टेशन राज और शिल्पा के खिलाफ कंपलेन करने पहुंची थीं। यहाँ शर्लिन ने मीडिया से बात करते हुए कई सारे राज खोले थे। अब हाल ही में एक मशहूर वेबसाइट से बातचीत में शर्लिन ने बताया कि, ‘राज और शिल्पा ने शर्लिन को धोखे और बेइमानी से JL STREAM APP में काम करने के लिए प्रेरित किया था।’

आगे शर्लिन ने कहा, ‘मार्च में भी मैं पुलिस के पास शिकायत के लिए गई थीं, लेकिन मुझ पर दबाव बनाकर केस को विड्रॉ करवा दिया गया था। हालाँकि इसके बावजूद कुंद्रा जोड़ी ने मुझ पर मानहानि का दावा करते हुए 50 करोड़ का जुर्माना लगाया था।’ शर्लिन का कहना है कि वह खुद के लिए इंसाफ और लोगों की आवाज बनने की वजह से इनके नतीजों का सामना कर रही हैं। उनको बार-बार डरा-धमका कर चुप करा दिया जाता है। शर्लिन का कहना है, कानूनी नोटिस के जवाब के एक अंश में कहा गया है कि “एक महिला को उसके साथ हुए दुर्व्यवहार और शोषण के खिलाफ आवाज उठाने के लिए दंडित नहीं किया जा सकता क्योंकि प्रतिष्ठा के अधिकार की रक्षा महिलाओं की गरिमा की कीमत पर नहीं की जा सकती है।”
ऐसे में शर्लिन ने यह भी आग्रह किया कि उन्हें अपनी पसंद के किसी भी मंच पर अपनी शिकायत रखने का मौलिक अधिकार है। इसी के साथ उन्होंने राज कुंद्रा के नोटिस को मुख्य मुद्दे से लेकर पूरे विवाद से दूर करने के लिए एक जरिया होने का आरोप लगाया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal