प्रत्येक स्टोर पर कंपनी एक से 1.2 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी, जो करीब 2,000 लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार अवसर पैदा करेगी। मौजूदा समय में वॉलमार्ट के 21 स्टोर्स हैं, जिसमें से एक हैदराबाद में है। वॉलमार्ट एग्जिक्यू्टिव और तेलंगाना सरकार के अधिकारियों ने उद्योग मंत्री केटी रामा राव और वॉलमार्ट कनाडा व एशिया के सीईओ वैन डेन बर्ग और अध्यरक्ष व सीईओ कृष अयर की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर कर लिए है।
वॉलमार्ट इंडिया का दक्षिण भारत में फोकस तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों पर है। कंपनी ने आंध्र प्रदेश के साथ पहले ही एक एमओयू किया है। वहीं, उत्तर भारत में वॉलमार्ट का फोकस उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब पर है। हरियाणा और पंजाब के साथ कंपनी ने पहले ही एमओयू साइन किया हुआ है। महाराष्ट्र एक अन्य प्रदेश है जहां वॉलमार्ट अपनी विस्तार योजना के तहत ध्यान केंद्रित कर रही है। कृष अयर का कहना है कि तेलंगाना में 10 में से चार नये स्टोर्स हैदराबाद में खोले जाएंगे। वॉलमार्ट की नये स्टोर्स खोलने के लिए वारांगल, करीमनगर और निजामाबाद जैसे टियर II शहरों पर नजर है।