मृत-कोशिकाओं को साफ कर लें: गर्म पानी में एक कपड़े को भिगोकर त्वचा को साफ कर लें ताकि त्वचा से अतिरिक्त तेल निकल जाए.
क्लींजिग: एंटी-माइक्रोबियल गुण वाले प्री-वैक्स क्लिंजर से त्वचा को साफ करें.
सफाई का ध्यान रखें: हाथ-पैरों और नाखूनों पर अच्छे से स्क्रब करके मृत कोशिकाओं को साफ कर सकते हैं. अगर आप खुद वैक्स कर रही हैं तो हाथों पर दस्ताने पहनें ताकि वैक्स के बाद उन्हें उतार कर फेंका जा सके. साफ-सफाई का खास ख्याल रखें जिससे कोई संक्रमण ना हो.
वैक्स के बाद:
क्लीजिंग: वैक्स करने के बाद त्वचा को विच हेजल और रुई की मदद से फिर से साफ करें. इसमें एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं.
त्वचा को खुजलाएं नहीं: त्वचा को वैक्स करने के बाद बार-बार छूना और खुजली नहीं करना चाहिए.
एक्सरसाइज ना करें: एक्सरसाइज करने से त्वचा पर पसीना आने लगता है इसलिए त्वचा को साफ रखें और कुछ दिन एक्सरसाइज ना करें.