इंडियन ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती ने रूस के दानिल दुबोव को तीसरे दौर में मात देकर टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में एकल बढ़त बनाने में कामयाबी हासिल कर चुके है। विदित के हमवतन 16 साल के रमेशबाबू प्रज्ञानानंदा को हालांकि नीदरलैंड के जोर्डन वान फोरेस्ट ने करारी मात दे दी है।
जहां इस बात का पता चला है कि वान फोरेस्ट, आंद्रे एस्पिनेंको और रिचर्ड रैपोर्ट ने भी तीसरे दौर में तीन दर्ज की और गुजराती से आधा अंक पीछे दो अंक लेकर दूसरे नंबर पर आ चुके है। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन और जान क्रिस्टोफ डुडा भी ड्रॉ खेलने के उपरांत दूसरे स्थान पर हैं।
चौथे दौर में गुजराती का सामना एस्पिनेंको से होने वाला है जबकि प्रज्ञानानंदा स्वीडन के निल्स ग्रांडेलियससे खेलने वाले है। चैलेंजर्स वर्ग में भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने बेल्जियम के डेनियल डी को मात देकर चेक गणराल्य के थाइ दाइ वान एंगुयेन और रूस के वोलोदार मुर्जिन के साथ बढ़त भी प्राप्त कर चुके है। भारत के सूर्यशेखर गांगुली को नीदरलैंड के मैक्स वरमेरडम ने ड्रॉ पर रोक दिया है।