एजेंसी/ पेरिस : क्या आपने किसी व्यक्ति को अपनी ही आत्महत्या का वीडियो बनाने का मामला सुना है। मगर यही कार्य किया है फ्रासीसी लड़की ने। इस लड़की ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना का वीडियो पेरिस्कोप पर आया तो हड़कंप मच गया।
दरअसल पेरिस्कोप एक स्मार्टफोन ऐप है, जो कि यूजर्स को माइक्रो – ब्लाॅगिंग वेबसाइट ट्विटर पर बनाए गए अकाउंट के माध्यम से वीडियो का लाईव प्रसारण करता है। प्रत्येक वीडियो 24 घंटे तक इस वेबसाईट पर मौजूद रहता है। लड़की द्वारा आत्महत्या का जो वीडियो बनाकर पेरिस्कोप पर अपलोड किया गया है वह दक्षिणी पेरिस के एग्ली क्षेत्र का है।
अब इस मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। युवतली के टेलीफोन के डेटा की जांच भी की जा रही है। पुलिस इस वीडियो को जुटाने में लगी है। गौरतलब है कि इस लड़की के करीब 1 हजार फाॅलोअर्स हैं। उन्होंने इस तरह का वीडियो पोस्ट कर दिया है जो रोमांच उत्पन्न करता है। मगर लोग इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।