एजेंसी/ महिलाओं के जिस्म में सबसे खूबसूरत ब्रेस्ट को माना जाता है और कहा जाता है कि पुरुषों को भी यह सबसे अधिक आकर्षित करता है. शायद, इसीलिए महिलाएं ब्रेस्ट को लेकर कुछ ज्यादा ही कॉन्शस रहती हैं. इसके बावजूद महिलाओं को भी इस बारे में ज्यादा पता नहीं होता. सेक्शुअल डिज़ायर की बात को एक तरफ रखें तो ब्रेस्टखूबसूरती और फेमिनिटी का सिंबल भी है.
यह नोटिस करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन वास्तव में बाएं तरफ के ब्रेस्ट की साइज़ दाएं से हमेशा बड़ी होती है. दोनों ब्रेस्ट की साइज़ कभी बराबर नहीं होता. इसके साथ – साथ निपल की साइज़ और डायरेक्शन भी डिफ़रेंट होते हैं.
ब्रेस्ट के औसत वजन की बात करें तो यह 0.5 किलोग्राम है. ब्रेस्ट पूरे शरीर के फैट का 4-5 पर्सेंट हिस्सा होता है, जबकि कुल बॉडी वेट का 1 पर्सेंट हिस्सा. जैसे – जैसे महिलाओं की उम्र बढ़ती है ब्रेस्ट की चर्बी भी बढ़ती जाती है. यहां आपको बता दें कि स्मोकिंग करने वाली महिलाओं की ब्रेस्ट नॉन स्मोकर महिलाओं की तुलना में ज्यादा ढीले पड़ जाते हैं.