एजेंसी/ एक ब्रिटिश रायशुमारी में दावा किया गया है कि वैलेन्टाइन डे पर पुरुषों के रोमांटिक होने की संभावना अधिक है जबकि महिलाओं के इस दिन से बचने की संभावना लगभग 50 फीसदी है.
अध्ययन में कहा गया है कि इस आयोजन को पुरुष महिला की तुलना में ज्यादा मनाते हैं. महिलाएं इस दिन लगाव जाहिर करने के लिए ज्यादा दिखावा करने के बजाय केवल एक कार्ड से ही काम चलाना पसंद कर सकती हैं. 14 फरवरी को वैलेन्टाइन डे से पहले ‘कन्ज्यूमर इन्टेलिजेन्स’ के शोधकर्ताओं ने ब्रिटेन के करीब 2000 पुरूषों और महिलाओं के बीच यह सर्वे किया.
करीब 21.5 फीसदी महिलाओं ने कहा कि वह इस दिन को नहीं मनाएंगी. इनकी तुलना में केवल 14.5 फीसदी पुरुषों ने कहा कि वह यह दिन नहीं मनाएंगे. द टेलीग्राफ की खबर के अनुसार, एक चौथाई से अधिक महिलओं ने कहा कि वह सिर्फ एक कार्ड भेजना चाहेंगी जबकि ऐसा कहने वाले पुरुषों की संख्या 16 फीसदी थी.