ब्रिटेन का लंदन शहर हफ्ते के सातों दिन वायु प्रदूषण पर शुल्क लगाने वाला पहला देश बन गया है। इसके तहत लंदन को दुनिया का सबसे कम उत्सर्जन क्षेत्र बनाया जा रहा है। इस क्षेत्र के अंदर आने वाले वाहनों को सख्त उत्सर्जन मानकों को पूरा करना होगा या शुल्क देना होगा।
लंदन के मेयर सादिक खान के कार्यालय ने सोमवार को बताया यूएलईजेड क्षेत्र के बारे में जानकारी दी। इसका लक्ष्य क्षेत्र में जहरीले वायु प्रदूषण को कम करना और सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा करना है।
कार्यालय ने बताया कि ब्रिटिश राजधानी में हानिकारक नाइट्रोजन ऑक्साइड के उत्सर्जन के आधे हिस्से के लिए वाहन जिम्मेदार हैं। जिससे अस्थमा, कैंसर और मनोभ्रंश का जोखिम को बढ़ाता है और साथ ही हर साल यह हजारों लोगों के अकाल मृत्यु का कारण बनता है।
8 अप्रैल को पेश किए गए नए नियमों के तहत कुछ कारों, वैन और मोटरबाइकों के लिए 16 डॉलर और ट्रकों, बस और कोचों का 130 डॉलर प्रतिदिन शुल्क देना होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal