एजेंसी/ नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी चीन के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की लंदन स्थित संपत्ति की जांच होना जरूरी है। उन्होंने आरोप लगाया कि वाड्रा ब्रिटिश नागरिकता लेने के प्रयत्न में हैं। दरअसल सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सरकार से इस मामले को लेकर जल्द सुनवाई करने की पहल की।
उनका कहना था कि इसके पूर्व वाड्रा को ब्रिटिश नागरिकता मिलने के पूर्व सरकार को आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है। यही नहीं इस बात में दो राय नहीं है कि वाड्रा की लंदन में बेनामी संपत्ति है। भारतीय जनता पार्टी ने वाड्रा को लेकर लंदन में बेनामी संपत्तियों को लेकर जांच करने की मांग भी की। उन्होंने इस मामले में ईडी को पत्र लिखकर कहा है कि कांग्रेस ने भाजपा पर गलत तरह के आरोप लगाए हैं।
दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के सांसद किरीअ सोमैया ने लंदन में रॉबर्ट वाड्रा की बेनामी संपत्ति को लेकर जांच की मांग की है। उन्होंने ईडी को पत्र लिखकर कहा है कि कांग्रेस ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal