रियो के लिए उर्वशी रौतेला ने कराया हॉट फोटो शूट

दुनिया की 100 सबसे सेक्सी महिलाओं में शुमार ये बॉलीवुड एक्ट्रेस ओलंपिक के लिए करवाए गए फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं।
दरअसल एफएचएफ इंटरनेशनल मैगजीन ने अपना अगस्त अंक ओलंपिक के लिए खास निकाला है। इस अंक में उर्वशी ने खास फोटोशूट कराया है।

 रियो के लिए उर्वशी रौतेला ने कराया हॉट फोटो शूट 

FHM4RIO के नाम से एफएचएम की इस सी‌रीज में उर्वशी का हॉट अंदाज खूब चर्चा में है।
 
urvashi-rautela-in-fhm_1470468818
दरअसल उर्वशी को लेकर यह फोटोशूट यूं ही नहीं है। उर्वशी का खेलप्रेम पुराना है। उत्तराखंड में जन्मी उर्वशी रौतेला एक्ट्रेस बनने से पहले बॉस्केटबाल की नेशनल लेवल प्लेयर रह चुकी हैं।
 urvashi-rautela-in-fhm_1470468997

उर्वशी ने इस फोटोशूट की तस्वीरें अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की हैं।
 
urvashi-rautela-in-fhm_1470470286
उर्वशी रौतेला का एफएचएम से रिश्ता कोई नया नहीं है। उत्तराखंड के कोटद्वार में पली बढ़ी उर्वशी रौतेला को एफएचएम ने दुनिया की 100 सेक्सी महिलाओं में शुमार किया था।
 urvashi-rautela-in-fhm_1470469091 (1) 
उर्वशी रौतेला इन दिनों बॉलीवुड में भी खूब ‌सक्रिय हैं। हाल में आई ग्रैंड मस्ती में उर्वशी का लीड रोल खूब चर्चा में रहा।
 
urvashi_1469190570
इसके अलावा उर्वशी के हिस्से में सिंह साहब द ग्रेट, सनम रे जैसी फिल्में भी रही हैं।
 
उर्वशी ने हनी सिंह के साथ वीडियो एल्बम भी खूब चर्चा में रहा था।
 

 

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com