रामेश्वरम में अस्थियां विसर्जित, अब हरिद्वार में शांति पाठ कराएंगे बोनी कपूर

रामेश्वरम में अस्थियां विसर्जित, अब हरिद्वार में शांति पाठ कराएंगे बोनी कपूर

पिछले हफ्ते बोनी कपूर ने रामेश्वरम में श्रीदेवी की अस्थियों का विसर्जन किया था. इस दौरान बोनी कपूर के साथ उनकी दोनों बेटियां भी नजर आई थीं. अब खबर है कि श्रीदेवी की आत्मा की शांति के लिए बोनी हरिद्वार भी जाएंगे.रामेश्वरम में अस्थियां विसर्जित, अब हरिद्वार में शांति पाठ कराएंगे बोनी कपूर

DNA के मुताबिक बोनी कपूर रामेश्वरम के बाद श्रीदेवी की आत्मा की शांति के लिए हरिद्वार भी जाएंगे. हरिद्वार में प्रार्थना का आयोजन किया जाएगा. बोनी यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वह पवित्र स्थान पर श्रीदेवी के लिए पूजा-अर्चना करें. वहीं, दूसरे सूत्र का कहना है कि एक्ट्रेस के निधन के 16वें दिन उनके होमटाउन में प्रेयर मीट का भी आयोजन किया जाएगा.

बाथटब में डूबने से हुई मौत

बता दें, 54 वर्ष की उम्र में 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में श्रीदेवी का आकस्मिक निधन हो गया था. उनकी मृत्यु की वजह होटल के बाथटब में डूबना बताई गई.  दरअसल, बाथरूम में बैलेंस खो देने के बाद श्रीदेवी पानी से भरे बाथटब में गिर गई थीं. बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

श्रीदेवी की अचानक मौत ने बॉलीवुड को गमगीन कर दिया. दुबई में तमाम औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद 27 फरवरी को उनका पार्थिव शरीर मुंबई लाया गया था. 28 फरवरी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ श्रीदेवी का अंतिम संस्कार कर दिया गया था.  

श्रीदेवी ने करीब 300 फिल्मों में किया था काम

श्रीदेवी का जन्म तमिलनाडु के एक गांव में हुआ था. एक्ट्रेस के तौर पर तमिल फिल्मों से उन्होंने अपना करियर शुरू किया था. श्रीदेवी ने मात्र 4 साल की उम्र में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में पहली फिल्म की थी. बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म सोलहवां सावन थी. उन्होंने अलग-अलग भाषाओं की करीब 300 फिल्मों में काम किया था. पिछले साल आई मॉम उनकी आखिरी फिल्म है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com