जयपुर: राजस्थान के अजमेर जिले में एक बेकाबू ट्रक ने CRPF जवान की बाइक में टक्कर मारकर तीन लोगों को रौंद डाला। इससे तीनों की घटनास्थल पार ही जान चली गई। पुलिस ने सोमवार को यह सूचना दी। मृतक जवान की पहचान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान कुलदीप रावत के रूप में की जा चुकी है, जो छुट्टी पर अजमेर आए थे, जिसके अतिरिक्त 2 भाई योगेंद्र रावत और मुकेंद्र रावत भी थे।

पुलिस ने बोला है कि दुर्घटना रविवार रात नसीराबाद-ब्यावर मार्ग पर एक सरकारी कॉलेज के पास हुई, जब पीड़ित भवानीखेड़ा गांव में घर लौट रहे थे और एक ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर दे मारी, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
जहां इस बात का पता चला है कि उन्हें सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नसीराबाद थाना प्रभारी राजेश मीणा ने इस बारें में कहा है कि ट्रक के चालक को गिरफ्तार लार लिया गया है और पूछताछ के उपरांत आगे की जांच की जाने वाली है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal