यूपी सरकार लॉकडाउन को लेकर जारी की नई गाइडलाइन, जानिए क्‍या खुलेगा…..

लखनऊ: देश में जैसे ही कोरोना की दूसरी लहर कमजोर हुई है, ज्‍यादातर राज्‍यों ने फिर से अनलॉक की प्रकिया को शुरू कर दिया है। ऐसे में नए COVID-19 दिशानिर्देशों के साथ उत्तर प्रदेश में जिम, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स और खेल स्टेडियम सोमवार से फिर से खुलने लगेंगे।



राज्य में कोविड-19 की स्थिति में सुधार को देखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा कोविड-प्रेरित लॉकडाउन में ढील की घोषणा की गई थी।

यूपी लॉकडाउन के लिए नए दिशानिर्देश दिए गए हैं:


सभी जिम, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स और स्पोर्ट्स स्टेडियम को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे के बीच खोलने की अनुमति होगी। उन्हें COVID-19-उपयुक्त व्यवहार के सख्त अनुपालन के साथ सप्ताह में पांच दिन कार्य करने की अनुमति दी जाएगी।

इन्‍हें उनकी क्षमता के 50 प्रतिशत पर काम करने की अनुमति होगी। हालांकि कंटेनमेंट जोन में जिम बंद रहेंगे।

सिनेमा हॉल में खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं होगी।

आगंतुकों को केवल डिब्बाबंद भोजन ही उपलब्ध कराया जाएगा।

टिकट ऑनलाइन बुक किए जाएंगे। जिन जगहों पर ऑनलाइन बुकिंग उपलब्ध नहीं है, वहां खिड़की के माध्यम से टिकट उपलब्ध होंगे।

टिकट खरीदार एक-दूसरे से छह फीट की दूरी रखेंगे।

हर शो के बाद पूरे सिनेमा हॉल को सैनिटाइज किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया एक और बड़ा निर्णय गांवों व कस्बों में स्वास्थ्य एटीएम स्थापित करना था। इस हेल्थ एटीएम में बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर, बॉडी फैट, प्लस रेट, ऑक्सीजन कंटेंट को मापने के लिए उपकरण और कर्मचारी होंगे।

सीएम ने सभी सार्वजनिक स्थानों पर निवारक उपायों के बारे में बताने वाले पोस्टर या बैनर लगाने के भी निर्देश दिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com