उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक बड़ी रेल दुर्घटना होते-होते बची। यहां एक ही ट्रैक पर दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिससे बड़ा हादसा होने का खतरा था। इस टक्कर में एक मालगाड़ी का इंजन ट्रैक से उतर गया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे के दौरान मालगाड़ी के चालक और सहचालक घायल
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे के दौरान मालगाड़ी के चालक और सहचालक घायल हो गए। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के पांभीपुर के पास हुई यह दुर्घटना
बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के पांभीपुर के पास हुई। घटना के बाद रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और घटना के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है और ट्रेन सेवाएं सामान्य हो गई हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal