लखनऊ। यूपी एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पांच राज्यों की टीम ने मिलकर की है।
इन टीमों ने मुंबई जालंधर और बिजनौर से तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। कहा जा रहा है कि यह सभी आतंकी गतिविधियों में लिप्त थे और किसी बड़े संगठन से जुड़े हैं। इसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां की जा सकती हैं।
इसकी जानकारी देते हुए यूपी एटीएस ने कहा है कि आतंकी गतिविधियों में शामिल एक समुह की जानकारी मिलने के बाद स्पेशल सेल डीपी, सीआई सेल आंध्र, महाराष्ट्र एटीएस, पंजाब और बिहार पुलिस ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है कि यह सभी आतंकी आईएस से संपर्क में हैं और जल्द ही किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने वाले थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal