मौसम खराब होने से पहले अपने फोन पर नोटिफिकेशन अलर्ट्स चाहते हैं तो ऐसा आसानी से किया जा सकता है, जानें कैसे

बिपरजॉय चक्रवात इन दिनों देश के तटीय क्षेत्रों को प्रभावित कर रहा है और गुजरात में इसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अक्सर आपके साथ भी ऐसा होता है, जब खराब मौसम के चलते कहीं फंसना पड़ता है या फिर आप पूरी तैयारी से घर से नहीं निकलते। मौसम से जुड़े अपडेट्स फटाफट मिलते रहें, इसके लिए अच्छा तरीका होम स्क्रीन पर वेदर विजेट्स लगाने से जुड़ा है। 

वेदर अपडेट्स से जुड़ा विजेट एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर आसानी से सेट किया जा सकता है। वैसे तो मौसम का हाल बताने वाली ढेरों थर्ड-पार्टी ऐप्स हैं लेकिन डिवाइसेज में बिल्ट-इन वेदर सर्विसेज के साथ भी फटाफट रियल-टाइम वेदर अपडेट्स मिल जाते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि मौसम बिगड़ने से पहले आपको फोन पर अलर्ट्स मिल जाएं तो नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करते हुए विजेट सेट करना होगा। 

iPhone पर ऐसे सेट करें वेदर अलर्ट्स
अगर आप आईफोन इस्तेमाल करते हैं और iOS 16 या इसके बाद वाला वर्जन इस्तेमाल करते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें। 
1. सबसे पहले होम स्क्रीन पर जाएं और लॉन्ग-प्रेस करें। 
2. अब बाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे ‘+’ (प्लस) आइकन पर टैप करें। 
3. यहां आपको weather सर्च करना होगा और सामने आ रहा विजेट ड्रैग करके होम-स्क्रीन पर सेट कर पाएंगे।

विजेट पर टैप करने के बाद आपको मौसम से जुड़ी जानकारी के अलावा 10 दिनों तक का वेदर-फोरकास्ट दिखाया जाएगा। आप चाहें तो ऐप में ही जाकर वेदर अलर्ट्स भी सेट कर सकते हैं। 

Android फोन में ऐसे सेट करें वेदर अलर्ट्स
अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो वेदर विजेट सेट करना बेहद आसान है और आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे। 
1. सबसे पहले होम-स्क्रीन पर लॉन्ग प्रेस करें। 
2. अब Widegets का चुनाव करने के बाद Weather सर्च करना होगा। 
3. इसपर लॉन्ग टैप करते हुए इसे स्क्रीन पर ड्रैग और ऐड किया जा सकेगा। 

वेदर ऐप में जाने के बाद यूजर्स को अलर्ट्स सेट करने का विकल्प भी मिल जाता है और हर बाद मौसम बिगड़ने से पहले उन्हें नोटिफिकेशन मिल जाता है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com