मोटेरा टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बावजूद खराब प्रदर्शन किया : पूर्व कप्तान नासिर हुसैन

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को लेकर सवाल उठाने पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. उन्होंने कहा कि हार के लिए आप पिच को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते. इस मुकाबले में उन्होंने खराब प्रदर्शन किया.

डेली मेल में लिखे अपने कॉलम में नासिर हुसैन ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार थी, लेकिन तीसरा टेस्ट मैच हारने के लिए इंग्लैंड की टीम पिच को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकती है.

उन्होंने कहा कि भारत के अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने हालात का पूरा फायदा उठाया. अक्षर पटेल ने जबर्दस्त लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी की, जबकि अश्विन की बॉलिंग में विविधता नजर आई.

नासिर हुसैन ने आगे लिखा कि हमें ये भी नहीं भूलना चाहिए कि भारत इसी पिच पर 145 रनों पर आउट हो गया था और इसे देखने में जरूर मजा आया. अगर जो रूट इस पिच पर पांच विकेट लेते हैं, तो फिर इसका मतलब ये है कि पिच सही नहीं थी.

आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 2 दिनों में ही खत्म हो गया. स्पिनरों ने इस पिच पर 30 में से कुल 28 विकेट निकाले. नासिर हुसैन ने कहा कि इंग्लैंड ने खराब बल्लेबाजी की और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

नासिर हुसैन आगे लिखते हैं कि टॉस जीतने के बाद मेहमान टीम को अच्छी बल्लेबाजी करनी चाहिए थी. इस मैच ने हमें बता दिया है कि इस तरह की परिस्थितियों में इंग्लैंड की टीम कहां खड़ी है? पिच और थर्ड अंपायर को लेकर काफी चर्चा होगी, लेकिन सच्चाई ये है कि एक अच्छा टॉस जीतने के बावजूद इंग्लैंड 74/2 से 112 पर ऑल आउट हो गई.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com