एमएस धोनी ने बुधवार को खेले गए रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में एक बार फिर खुद को साबित किया। धोनी ने बता दिया कि क्यों उनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन मैच फिनिशर्स में की जाती है। महज 34 गेंदों पर एक चौका और 7 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 70 रन के साथ ही उन्होंने दूसरी टीमों को सावधान रहने की चेतावनी दे डाली थी। अब मैच के बाद धोनी का एक और रूप सामने आया है।
मैच खत्म होने के बाद कुछ देर के लिए ही सही धोनी ने अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताया और साबित कर दिया कि एक चैंपियन होने के साथ-साथ वो आदर्श पिता भी है। दरअसल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और आईपीएल में सीएसके के अगुवा धोनी ने बेटी जीवा के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो ड्रायर से जीवा का बाल सुखाते हुए दिख रहे हैं।
कुछ ही देर में इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी। फैंस इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं। धोनी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘गेम खत्म, अच्छी नींद के बाद मैं डैडी ड्यूटी पर लग गया।’
वैसे यह कोई पहला मौका नहीं जब धोनी की बेटी जीवा के साथ इतनी शानदार बॉन्डिंग देखने को मिली। इसके पहले भी धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था। जब मैदान पर धोनी किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपनी टीम के लिए लड़ रहे थे, तब स्टेडियम में मौजूद जीवा पापा को हग करने की जिद्द पर अड़ी थी।
देखिए धोनी-जीवा के बीच परफेक्ट पिता-बेटी बॉन्डिंग
https://www.instagram.com/p/BiB3dqknOPG/?taken-by=mahi7781