स्वास्थ्य मंत्रालय में महामारी विज्ञान के निदेशक, जोस लुइस अलोमिया ने कहा, मेक्सिको में सीओवीआईडी -19 से मरने वालों की संख्या पिछले 24 घंटों के भीतर 554 रही, जिससे कुल आंकड़ा 69,649 हो गया है। उन्होंने गुरुवार देर जानकारी देते हुए बताया कि 4,857 नए कोरोना वायरस मामले भी सामने आए, जिनसे कुल संक्रमितों की संख्या 652,364 हो गई है।
एक दिन पहले, लैटिन अमेरिकी राष्ट्र में कोरोना वायरस के 4,647 नए मामले दर्ज किए गए थे और 611 मौतें हुई थी। बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को COVID-19 के प्रकोप को महामारी घोषित किया था।