थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का पति गुजरात के अहमदाबाद में रहकर फैक्ट्री में काम करता है और वह गांव में अपनी सास के साथ ही अकेले रहती है। पुलिस को पीडि़ता ने बताया कि शनिवार आधी रात के समय गांव का ही विजय लखेरा घर में घुस आया और महिला के साथ छेडख़ानी करने लगा। उसके शोर मचाने पर आरोपित ने उसका मुंह दबा दिया और जान से मारने की धमकी देने लगा। बहू की आवाज सुनते ही पास के कमरे में सो रही सास की नींद खुल गई। जैसे ही उसने दौड़कर आरोपित को ललकारा तो वह धमकी देते हुए वहां से भाग गया। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

इनका ये है कहना
कबरई थाना प्रभारी दीपक पांडेय ने बताया कि आरोपित की पकड़ के लिए तलाश की जा रही है। बताया कि आरोपित के खिलाफ छेडख़ानी,धमकाने सहित और कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal