पूर्व प्रधान अनिल यादव की हत्या अवैध संबंध के चलते हुई थी। बहादराबाद पुलिस और एसओजी ने संयुक्त रुप से हत्याकांड का पटाक्षेप करते हुए बुलंदशहर के रहने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी ने बताया कि चार मई को सिडकुल आईपी फोर, बेगमपुर में गांव सुल्तानपुर मजरी के पूर्व प्रधान अनिल यादव पुत्र सुरेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। उसका शव खेत में मिला था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आईपी फोर में ही ढाबा चलाने वाले ब्रजेश चौधरी का नाम सामने आया तब से ही पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई थी। एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने पिरान कलियर मोड़ के पास पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ढाबा स्वामी ब्रजेश चौधरी को पकड़ लिया।
पूछताछ में ढाबा स्वामी ने कबूला कि पूर्व प्रधान का उसके ढाबे पर आना जाना था और इसी दौरान उसकी पत्नी से उसके अवैध संबंध हो गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal