महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 5,363 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 115 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। 7,836 मरीजों को स्वस्थ पाए जाने पर अस्पताल से घर भेज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 16,54,028 तक पहुंच गया है जिसमें से 14,78,496 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अब तक 43,463 संक्रमितों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है जबकि 1,31,544 मरीज सक्रिय बताये गए हैं।
मुंबई में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 801 नए मामले दर्ज किए गए और 23 की मौत दर्ज की गई। 1,043 मरीजों को स्वस्थ पाए जाने के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया। नगर निगम ग्रेटर मुंबई के अनुसार राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2,52,888 तक पहुंच चुकी है और 2,22,501 मरीजों को स्वस्थ पाए जाने पर अस्पताल से घर भेज दिया गया है अब तक 10,122 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है। 19,290 मरीज सक्रिय बताये गए हैं।
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 3,645 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 16,48,665 तक पहुंच गया था। सोमवार को 84 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी। कुल 43,344 संक्रमितों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी थी जबकि 1,34,137 मरीज सक्रिय थे और 14,70,660 मरीज स्वस्थ हो चुके थे।
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना संक्रमण 6,059 नए मामले सामने आए थे और 112 की मौत दर्ज की गई थी। 5,648 मरीजों को स्वस्थ पाये जाने पर अस्पताल से घर भेजा गया था। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 16,45,020 तक पहुंच गया था। कुल 14,60,755 मरीज स्वस्थ हो चुके थे जबकि 43,264 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत दर्ज हो चुकी थी। कुल 1,40,486 मरीज सक्रिय थे, जिनका कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा था।