महाराष्ट्र में बीते दिनों हुई बारिश और फिर बाढ़ ने राज्यभर के कई हिस्सों में तबाही मचा दी। इसमें करीब 60 लाख हेक्टेयर खेती योग्य जमीन पर फसलें बर्बाद हो गई हैं। सबसे ज्यादा नुकसान मराठवाड़ा के आठ जिले, सोलापुर, सातारा और सांगली में हुआ है। इसमें नौ लोगों की मौत हो गई। हालांकि अब जाकर किसानों के लिए थोड़ी राहत की बात सामने आ रही है।
इसके तहत राज्य सरकार ने सरकार ने इस आपदा से प्रभावित किसानों और आम नागरिकों को राहत देने के लिए मुआवजा देने की प्रक्रिया तेज कर दी है। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग की प्रमुख सचिव विनीता सिंघल ने बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्देशानुसार, अगले तीन से चार दिनों में मुआवजे की राशि प्रभावित लोगों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
फडणवीस ने किया था एलान
बता दें कि मामले में मुख्यमंत्री फडणवीस ने दिन में कहा कि प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक, 60 लाख हेक्टेयर जमीन पर फसलों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि बाढ़ और बारिश से प्रभावित किसानों को सूखा राहत योजना के तहत मिलने वाले सभी लाभ दिए जाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि दीवाली से पहले सभी प्रभावित किसानों को वित्तीय सहायता उनके खातों में पहुंचा दी जाएगी।