महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में स्थित आवासीय स्कूल में दो जनजातीय लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आने के बाद स्कूल से जुड़े दोनों आरोपित अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को 20 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। मंगलवार को दो महिला केयरटेकर को भी गिरफ्तार किया गया। स्कूल की सरकारी मान्यता को निरस्त कर दिया गया है।

एक निजी संस्था द्वारा चलाया जाने वाला यह स्कूल राजुरा तहसील में स्थित है। विशेष रूप से यह स्कूल जनजातीय बच्चों के लिए ही संचालित होता है। पुलिस ने बताया कि लगातार चक्कर आने के चलते लगभग 10 साल की इन दोनों बच्चियों को सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान जब स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने यौन उत्पीड़न के लक्षण देखे तो प्रशासन को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। जांच के दौरान पुलिस ने स्कूल सुपरिटेंडेंट चबन पचारे और असिस्टेंट स्कूल सुपरिटेंडेंट नरेंद्र विरुतकर को गिरफ्तार कर लिया।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
