अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 68 डॉलर प्रति बैरल से भी ऊपर जाने के चलते घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं। इसी वजह से बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत जहां 70.62 रुपये पर चली गईं, वहीं डीजल की कीमत 60.81 रुपये पर पहुंच गई। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के इतिहास में डीजल की कीमत पहली बार इस स्तर पर पहुंची है।
तेल उत्पादन करने वाले देशों के संगठन (ओपेक) देश लगातार कच्चे तेल के उत्पादन को अपने हिसाब से ज्यादा और कम कर रहे हैं। इसके चलते बढ़ती मांग और कम आपूर्ति के चलते कच्चे तेल के दाम तेजी से बढ़ने लगे हैं। भारत में कुल खपत का करीब दो तिहाई हिस्सा कच्चा तेल बाहर से खरीदना पड़ता है, इसलिए यहां घरेलू बाजार में भी कीमतें उसी हिसाब से बढ़ रही हैं।