केंद्रीय सरकारी स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) के तहत इलाज कराने वाले मरीजों के लिए राहत की खबर है। केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने सीजीएचएस के तहत मरीजों को रेफर करने की प्रणाली आसान कर दी है। इससे मरीजों को मिलने वाली सुविधा में बढ़ोत्तरी होगी।
इस योजना के तहत इलाज कराने वाले मरीजों को अब निजी अस्पतालों में भी रेफर किया जा सकेगा। वहां वे ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) की सुविधाएं ले सकेंगे। हालांकि इसमें सिर्फ वे ही निजी अस्पताल होंगे, जो सीजीएचएस के तहत पंजीकृत होंगे।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा शुरू की गई सीजीएचएस के अंतर्गत केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर आते हैं। इसके अलावा सीजीएचएस के अंतर्गत आने वाले शहरों में रह रहे केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों के आश्रितों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। अब तक इस योजना के अंतर्गत के तहत मरीजों को निजी अस्पतालों में रेफर करने की सुविधा नहीं थी।