मध्य प्रदेश (MP) में विधानसभा उप चुनाव (By election) के लिए कांग्रेस ने अपने 15 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने इन उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. डबरा से सुरेश राजे और सांवेर से प्रेमचंद गुड्डू को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने फूल सिंह बरैया पर फिर भरोसा जताया है. इस बार उन्हें भांडेर से टिकट दिया गया है. बरैया हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में भी दिग्विजय सिंह के बाद कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार थे. हालांकि बदले प्रदेश में बदले राजनीतिक समीकरण के कारण वो चुनाव हार गए थे
कांग्रेस ने 15 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए.
दिमनी में रविंद्र सिंह तोमर
अंबाह पर सत्य प्रकाश सिकरवार
गोहद से मेवाराम जाटव
ग्वालियर से सुनील शर्मा
डबरा से सुरेश राजे
भांडेर से फूल सिंह बरैया
करेरा से प्रागी लाल जाटव
बमोरी से कन्हैयालाल अग्रवाल
अशोकनगर से आशा डोरे
अनूपपुर से विश्वनाथ सिंह
गुंजन
सांची से मदन लाल चौधरी
आगर से विपिन वानखेड़े
हाटपिपलिया से राजीव सिंह बघेल
नेपानगर से रामकिशन पटेल
सांवेर से प्रेमचंद गुड्डू
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal