मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के शुजालपुर में मोहर्रम जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने की खबर सामने आई है। इस मामले को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शुजालपुर पुलिस इस मामले में अब तक 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और सभी को जेल भेजा जा चुका है।
दरअसल शुजालपुर सिटी के भीमपुरा में मोहर्रम के जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने जांच ने इस वीडियो की जांच कराई। जांच के बाद इसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगना प्रमाणित हुआ। और इसी वीडियो के आधार पर नारे लगाने वालों की पहचान की गई है। जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।
वहीं इसे लेकर थाना प्रभारी प्रेमलता खत्री ने बताया कि पूर्व में अरबाज और शाकिर को हिरासत में लिया गया था। जिसके बाद फिर मुख्य आरोपी राजू उर्फ जाहिद को और उसके साथी रिजवान को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी राजू उर्फ जाहीद से पूछताछ में सामने आया कि वह धार्मिक कट्टरता रखता है। इस्लामिक देशों के प्रति उसके मन में समर्पण का भाव है और इसी वजह से उसने जोश और जुनून में यह अपराध करना बताया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में करीब 8 अन्य आरोपियों की भी पहचान वीडियो के आधार पर की गई है। जिनकी तलाश की जा रही है। सभी आरोपियों पर देशद्रोह सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया हैं।
इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए हैं। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद की पोस्ट को लेकर खलबली मची। जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष राजकुमार गंगेले ने थाना राजनगर में आवेदन दिया और कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों के द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार देशद्रोही पोस्ट वायरल की जा रही है।
इन दोनों ही प्रकरणों को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि एक छतरपुर का मामला है जहां पाकिस्तान क्रिकेट के समर्थन में नारेबाजी की गई। और दूसरा मामला शाजापुर में जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगाने का है। छतरपुर के मामले में मोहम्मद यूनुस को गिरफ्तार कर लिया है और शाजापुर के मामले में भी रियाज और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कानून का राज है और यहां विदेश जिंदाबाद के नारे नहीं लगेंगे। यहां सिर्फ भारत माता के ही नारे लगेंगे , यह में चेतावनी देना चाहता हूं यहां कानून का राज है।