मध्य प्रदेश के इंदौर में मुस्लिम युवक के साथ मारपीट मामले में दो लोग गिरफ्तार, एक की तालाश

भोपाल: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक चूड़ी बेचने वाले युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया के कई पल्टेफॉर्म पर देखने को मिल रहा है. वहीं इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों की पहचान कर ली है और इन तीनों में से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं फरार आरोपी की तलाश में टीमें रवाना की गई है.

पुलिस के मुताबिक पूरा मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है जहां पर चूड़ी बेचने वाले युवक के साथ मारपीट की गई थी. इसे लेकर देर रात सेंट्रल कोतवाली थाने पर भी भीड़ एकत्रित करने वाले लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. सेंट्रल कोतवाली में देर रात नारेबाजी करने वाले तीन नामजद लोगों और 25 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज हुआ है.

मारपीट करने वाले लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

चूड़ी बेचने वाले युवक से मारपीट करने वाले आरोपियों पर गंभीर धाराएं भी लगाई गई है. इंदौर के एस पी आशुतोष बागरी का कहना है की मामला दर्ज कर सख़्त कारवाई की जा रही है, दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा.

चूड़ी बेचने वाला संदिग्ध व्यक्ति- मध्य प्रदेश के गृह मंत्री

उधर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोतम मिश्रा के मुताबिक़ चूड़ी बेचने वाला संदिग्ध व्यक्ति था उसके पास से दो आधार कार्ड निकले हैं, इसलिए उससे विवाद हुआ. नाम बदल कर घूमने वालों पर सख़्ती तो की जाएगी. बता दें, सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश सरकार की बड़ी किरकिरी हो रही हैं.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com