भारत में Redmi Note 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली, Redmi Note 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी मॉडल 22,999 ₹ में आएगा। जबकि 8 जीबी और 256 जीबी मॉडल की कीमत 23,999 रुपये है। फोन फ्रंट और बैक से फ्लैट है। इसे Evol Pro Design में पेश किया गया है। फोन को बिक्री 15 मार्च से शुरू होगी। फोन को Amazon India, Mi Store के साथ ही मेजर रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। Redmi Note 11 Pro Plus 5G स्मार्टफोन Mirage Blue, Phantom White और Stealth Black कलर ऑप्शन में आएगा।

स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Note 11 Pro+ 5G की डिस्प्ले 

Redmi Note 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। जबकि टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। फोन का पीक ब्राइटनेस लेवल 120 nits है। फोन गोरिल्ला ग्लास 5 सपोर्ट के साथ आता है।

Redmi Note 11 Pro+ 5G का प्रोसेसर

Redmi Note 11 Pro+ 5G में 6nm बेस्ड ऑक्टाकोर Snapdragon 695 सपोर्ट के साथ आता है। इसमें हाई परफॉर्मेंस के लिए ARM Cortex-A78 और Kyro 660CPU सपोर्ट दिया गया है। फोन में 7 तरह के 5G बैंड्स दिए गए हैं। फोन एंड्राइड 11 पर काम करेगा। लेकिन जल्द ही फोन को एंड्राइड 12 अपडे दिया जाएगा।

Redmi Note 11 Pro+ 5G का कैमरा 

Redmi Note 11 Pro+ 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा 8 मेगापिक्स्ल का 118 डिग्री अल्ट्रा वाइड कैमरा मौजूद रहेगा। फोन में तीसरे कैमरे के तौर पर 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

Redmi Note 11 Pro+ 5G की बैटरी

पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बड़ी मौजूद रहेगी, जिसे 67W टर्बो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि 15 मिनट की चार्जिंग में फोन में फुल डे बैटरी लाइफ मिलेगी। फोन को पावर बटन के साथ साइड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर मौजूद हैं। फोन में 3.5mm ऑडियो हेडफोन जैक और UFS 2.2 WriteBooster दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com