कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देश भर में बुधवार को मौतों का आंकड़ा दस हजार पार कर गया. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Mohfw) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण (COVID-19) से देश में एक दिन में रिकॉर्ड 2,003 मौतें दर्ज की गईं. मंगलवार को जहां कोरोना संक्रमितों के मौत का आंकड़ा 9,900 था, वह अगले 24 घंटे यानी बुधवार सुबह 8 बजे तक 11,003 हो गया. अब सवाल यह उठता है कि अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 350 मौतें दर्ज की गई थीं, फिर अचानक से मौतों की संख्या 2,000 के पार कैसे चली गई?
दरअसल इतनी मौतें एक दिन में नहीं हुई है, बल्कि दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की मौतों का रिव्यू किया जा रहा था. दिल्ली में जहां 437, तो वहीं महाराष्ट्र में 1409 कोरोना संक्रमित की मौतों की समीक्षा हो रही थी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन 1,672 मौतों को बुधवार को जारी किये गये आंकड़े में दिखाया. दिल्ली और महाराष्ट्र के इन 1,672 मामलों को बुधवार को जारी की गई मौतों की संख्या (2,003) से घटा दें तो देश भर में बीते 24 घंटे में कुल 331 मौतें हुई हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Coronavirus In India) में मंगलवार को 93 लोगों की मौत हुई, जो अब तक एक दिन में होने वाली मौतों में सबसे ज्यादा है. प्रदेश में फिलहाल 44,688 मामले हैं, जिसमें 1,837 लोगों की मौत हो चुकी है. एक दिन में प्रदेश की केस फैटेलिटी रेट यानी मरीजों में मरने वालों की दर (CFR) 3.3 फीसदी से बढ़कर 4.1 फीसदी हो गई.
महज 17 दिनों में 5,000 मौतें हुईं
वहीं महाराष्ट्र में मंगलवार को 81 लोगों की मौत हुई. जिसके बाद प्रदेश में मौतों की संख्या 5,537 पहुंच गई है. प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 1,13,445 मामले हैं और मौतों के नये आंकड़ों के बाद CFR 3.7 से 4.9 पहुंच गया है.
वहीं पूरे देश में मंगलवार को सीएफआर 2.9 फीसदी से 3.10 फीसदी पहुंच गया. देश भर में 354,065 कोरोना मामलों में से 11,003 की मौत हो चुकी है. जहां पहले 5,000 मौतों में 80 दिन लगे, वहीं महज 17 दिनों में 5,000 मौतें हुईं, जबकि पिछले हफ्ते 2,500 से अधिक कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी. भारत में कोविड -19 के कारण पहली मौत 12 मार्च को हुई थी जिसमें 76 वर्षीय एक व्यक्ति सऊदी अरब से कर्नाटक स्थित कलबुर्गी लौटा था.
क्या रहा बुधवार का आंकड़ा
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार सुबह 8 बजे से बुधवार सुबह 8 बजे तक देश में एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 2,003 लोगों की मौत हुई जिसके बाद मृतक संख्या 11,903 हो गई और संक्रमण के 10, 974 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,54,065 हो गई. वहीं एक दिन में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 6,922 रही जिसके बाद अब तक डिस्चार्ज या अस्पताल से छुट्टी पाने वालों की कुल संख्या 1,86,934 हो गई है.