भारत का टॉप स्मार्टवॉच ब्रांड बना Samsung, देखे पूरी लिस्ट

नई दिल्ली, स्मार्टवॉच भारत का उभरता हुआ कारोबार है। हालांकि Samsung शुरुआत से स्मार्टवॉच कारोबार में पकड़ मजबूत किये हुये हैं। यही वजह है कि Samsung ने भारत का सबसे बड़ा स्मार्टवॉच ब्रांड बनने में कामयाबी हासिल की है। IDC की वर्ल्ड-वाइड वियरेबल डिवाइस ट्रैकर की तिमाही रिपोर्ट के मुताबिक जून 2021 में Samsung भारत का सबसे बड़ स्मार्टवॉच मैन्युफैक्चर बनकर उभरा है। इस दौरान Samsung स्मार्टवॉच का शिपमेंट पिछले साल के मुकाबले 860 फीसदी ज्यादा रहा है। इस तरह Samsung को स्मार्टवॉच के मामले में भारत में नंबर-1 की पोजिशन मिली है। इसमें सबसे ज्यादा Galaxy Watch Active 2 और Watch 3 Series की पॉप्युलैरिटी रही है। Samsung का जून को खत्म हुई तिमाही में मार्केट शेयर करीब 41.2 फीसदी रहा है।

हाल ही में Galaxy Watch 4 सीरीज की शुरू हुई प्री-बुकिंग 

बता दें कि Samsung ने हाल ही में Galaxy Watch4 और Galaxy Watch 4 Classic को प्री-बुकिंग के लिए भारत में उपलब्ध कराया है। Galaxy Watch4 सीरीज में इंडस्ट्री फर्स्ट बॉडी कंपोजिशन कैपेबिलिटी दी गई है, जो यूजर्स को हेल्थ ट्रैकिंग की सुविधा उपलब्ध कराता है। Galaxy Watch4 सीरीज में Wear OS का सपोर्ट दिया गया है। Galaxy Watch4 सीरीज की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है। जबकि Galaxy Watch4 Classic स्मार्टवॉच 31,999 रुपये में आएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com