एजेंसी/उत्तर प्रदेश के आगरा में भारतीय जनता पार्टी के विधायक जगन प्रसाद यादव ने सरे आम केंद्रीय वित्त मंत्री का मजाक उड़ाया। उन्होंने वित्त मंत्री हटाओ, देश बचाओ सरीखे नारे भी लगाए। दरअसल इन दिनों सर्राफा व्यवसायी बीते माह पेश हुए बजट में एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने का विरोध कर रहे हैं और उन्होंने हड़ताल भी कर रखी है।
इस दौरान भाजपा विधायक जगन ने कहा कि वो दिल्ली जाकर पीएम नरेंद्र मोदी से वित्त मंत्री अरुण जेटली को हटाने की मांग करेंगे। जगन ने वित्त मंत्री की सोच और फैसले लेने के तरीके को भी गलत करार दिया।
बता दें एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने के विरोध में सर्राफा व्यवसायी आंदोलन कर रहे हैं। इस जौररान भाजपा विधायक जगन ने भी हाथ में काली पट्टी और काली टोपी लगा कर अपने ही दल के रामशंकर कठेरिया के आवास पर धरना प्रदर्शन किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal