हाल ही में बॉलीवुड की दबंग अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने फैशन मैगजीन ‘वॉग’ के लिए हॉट फोटोशूट करवाया है. सोनाक्षी इस फोटोशूट में बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं. सोनाक्षी की छरहरी काया को मैगजीन के कवरपेज पर देखा जा सकता है. वॉग ने यह बोल्ड फोटोशूट अपने मई एडिशन के लिए किया है. इस फोटोशूट में वह पहले से काफी पतली नजर आ रही हैं. पानी में सोना का हॉट अवतार देखते है बनता है. हाल ही में अभिनेता सलमान खान ने ट्विटर पर सोनाक्षी सिन्हा की एक फोटो शेयर की जहां सोनाक्षी काले लिबास में दिख रही है.

सलमान लिखते हैं “देख लो दुबली-पतली सोनाक्षी को, अब यकीन आया, वाह- वाह कमाल करती हो यार रज्जो. वॉग की इस तस्वीर में सोना की छरहरी काया को देखा जा सकता है. सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों सोनी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में नजर आ रही है. साथ ही वे अपनी फिल्म अकीरा की शूटिंग भी कर रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal