चौंकिए नहीं जो आपने पढ़ा है वो १०० फीसदी सच है, अरे भाई मज़ाक नही क्र रहें हैं हम आपसे| अब अगर आपके पास नकद राशी नहीं है तो जल्द से जल्द निकाल लें क्योंकी आज ट्रेड यूनियन की तरफ से राष्ट्रव्यापी हड़ताल बुलाई गई है जिसके चलते बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी। बताया जा रहा है कि एटीएम मशीनों में पैसो की कमी हो सकती है। हलांकि बैंक की ओर से आश्वासन दिया गया है कि एटीएम में नकदी की कमी नहीं होने दी जाएगी। बता दें कि इस हड़ताल की वजह से ट्रांस्पोर्ट और टेलिकॉम सेवाओं पर भी असर पड़ेगा।
सेंट्रल ट्रेड यूनियन का कहना है कि यह प्रदर्शन सरकार की ओर से उनकी 12 मांगों के प्रति उदासीनता की वजह से है। इसमें मासिक न्यूनतम वेतन 18000 रुपए और न्यूनतम मासिक पेंशन के 3000 रुपए करने की मांग शामिल है।
बताया जा रहा है कि इस बार कर्मचारी बड़ी तादाद में सरकार के खिलाफ हड़ताल पर जाएंगे। इस हड़ताल में देश भर के 18 करोड़ कर्मचारी शामिल होंगे। पिछले साल हुई हड़ताल में कुल 14 करोड़ कर्मचारियों ने हिस्सा लिया था।