बॉलीवुड के दिग्गज और हैंडसम अभिनेता विनोद खन्ना का ब्लैडर कैंसर की वजह से निधन हो गया था. उनके निधन से पहले उनकी एक फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थी. जिसने सभी को सकते में डाल दिया था.
एक जमाने में बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर कहे जाने वाले विनोद खन्ना की ये हालत देखकर सभी हैरान हो गए थे. फिल्म इंडस्ट्री से लेकर उनके फैंस उन्हें इस हालत में देखकर असमंजस में पड़ गए थे.
फोटो में वे काफी बीमार और दुबले-पतले दिख रहे थे. उन्हें शरीर में पानी की कमी की वजह से अस्पताल में दाखिल किया गया था.
विनोद खन्ना की आखिरी तस्वीर.
निधन के बाद एक्टर की ये तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी. कई सेलेब्स उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे.
विनोद खन्ना का नाम ऐसे एक्टर्स में शुमार था जिन्होंने शुरुआत तो विलेन के किरदार से की थी लेकिन बाद में हीरो बन गए. विनोद खन्ना ने 1971 में सोलो लीड रोल में फिल्म ‘हम तुम और वो’ में काम किया था.
उन्होंने 1968 में आई फिल्म ‘मन का मीत’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. अपने करियर में उन्होंने करीब 140 फिल्मों में काम किया.