बॉलीवुड में कोरोना वायरय का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. एक्टर अक्षय कुमार के बाद अब गोविंदा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल, गोविंदा होम क्वारनटीन में हैं और उनकी मेडिकल ट्रीटमेंट चल रही है.
मीडिया से बातचीत में गोविंदा ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की बात को कंफर्म किया है. रिपोर्ट के मुताबिक रविवार सुबह गोविंदा ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वे अभी होम क्वारनटीन में हैं और उनका इलाज चल रहा है. वहीं गोविंदा के घर के अन्य सदस्य कोरोना निगेटिव हैं. गोविंदा की पत्नी सुनीता कुछ हफ्तों पहले कोरोना से ठीक हुई हैं. एक्टर ने उनके संपर्क में आए लोगों से भी अपना कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है.
गोविंदा से पहले अक्षय कुमार की कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी. अक्षय ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर अपने कोरोना संक्रमण की जानकारी दी थी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- ”मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. सभी प्रोटोकाल्स को ध्यान में रखते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. मैं होम क्वारनटीन में हूं और जरूरी मेडिकल मदद ले रहा हूं. मैं मेरे सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों से अपना टेस्ट करवाने और ध्यान रखने का आग्रह करता हूं. जल्द ही एक्शन में वापस आऊंगा.”
मालूम हो फिल्म इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री के कई लोगों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अक्षय और गोविंदा से पहले आलिया भट्ट, कार्तिक आर्यन, आमिर खान, आर माधवन, परेश रावल, सतीश कौशिक समेत टीवी इंडस्ट्री की स्टार्स रुपाली गांगुली, सुधांशू पांडे, राजन शाही, अमर उपाध्याय कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली हाल ही में कोरोना से उबरे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
