कंपनी ने Timex Helix Smart 2.0 स्मार्टवॉच की कीमत 3,999 रुपये रखी है। यह स्मार्टवॉच पांच स्ट्रेप कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें ब्लैक, ब्लैक मैश, ग्रीन, रोज गोल्ड मैश और व्हाइट कलर शामिल हैं। इस स्मार्टवॉच को आर्कषक ऑफर के साथ अमेजन प्राइम डे सेल (Amazon Prime Day sale) के दौरान खरीदा जा सकेगा, जो कि 26 से 27 जुलाई तक चलेगी। लेकिन कंपनी की तरफ से अभी तक स्मार्टफोन ओपन सेल को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Timex Helix Smart 2.0 की स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने शानदार स्मार्टवॉच Timex Helix Smart 2.0 में 1.55 इंच की कलर स्क्रीन दी है। इस वॉच के राइट साइड में सिंगल फिजिकल बटन दिया गया है। इसके साथ ही यूजर्स को नई स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट सेंसर सहित बॉडी टेम्परेचर सेंसर मिलेगा। इस सेंसर के जरिए यूजर्स अपने शरीर का तापमान माप सकेंगे। वहीं, यह स्मार्टवॉच लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है।
दमदार बैटरी से है लैस
Timex Helix Smart 2.0 स्मार्टवॉच दमदार बैटरी से लैस है। इस वॉच की बैटरी एक्टिव यूसेज में 9 दिन और स्टैंडबाय मोड में 15 दिन का बैकअप देती है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है। इसके अलावा Helix Smart 2.0 स्मार्टवॉच को IP68 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यूजर्स स्मार्टवॉच का उपयोग पानी में कर सकते हैं।
मिलेंगे 10 स्पोर्ट मोड
फिटनेस लवर्स के लिए Timex Helix Smart 2.0 स्मार्टवॉच में 10 स्पोर्ट मोड दिए गए हैं। इनमें योगा, बास्केटबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, रनिंग और स्किपिंग जैसे स्पोर्ट शामिल हैं। इसके अलावा स्मार्टवॉच में 24 वॉच फेस मिलेंगे, जिनमें 4 इन-बिल्ट हैं। जबकि अन्य 20 वॉच फेस को टाइमएक्स आईकनेक्ट मोबाइल ऐप से डाउनलोड किया जा सकता है।
अन्य फीचर्स
यूजर्स गूगल फिट और ऐप्पल हेल्थ को इस स्मार्टवॉच से सिंक करके अपनी फिटनेस को ट्रैक कर सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टवॉच में कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन जैसे लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे।