मनोहरपुर थाना पुलिस ने 14 सितम्बर को ग्राम बड़ोदियां में हुई कल्लूराम गुर्जर की हत्या का खुलासा शुक्रवार को कर दिया। पुलिस ने मामले में मृतक की पुत्री को गिरफ्तार किया है। पुत्री ने पिता के सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या करना कबूल किया है। पुलिस ने उसे हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
प्रथम दृष्टया हत्या का मामला सामने आने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली कमल शेखावत, पुलिस उपाधीक्षक शाहपुरा विजय मीणा ने उमेश बेनीवाल के नेतृत्व पर एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने मृतक के परिजनों और आस-पास के लोगों तथा पड़ोसियों से पूछताछ की। पूछताछ में कल्लूराम की पुत्री कृष्णा गुर्जर (18) के बयान पर पुलिस को शक हुआ।
कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि पिता ने तीन माह पहले उसे प्रेमी के साथ देख लिया था। उसके बाद से पिता चरित्र को लेकर उसे ताने देने लगा। कहीं पर भी आने-जाने पर रोक-टोक करता था। साथ ही मेरे पिता का मेरी मां के प्रति भी व्यवहार ठीक नहीं था। इन बातों से वह मानसिक रूप से प्रताडि़त हो गई थी। इसी भावावेश में जलवा कार्यक्रम के दिन पिता को कमरे में अकेला देख उसके सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी।