नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस बीमारी (कोविद-19) के 15,981 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे देश भर में कुल मामलों की तादाद 34,053,573 हो गई है। इसके साथ ही 166 लोगों की मौत के साथ देश में मरने वालों की संख्या 451,980 तक जा पहुंची है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 17,861 लोगों के ठीक होने के साथ ही देश में इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3,33,99,961 हो गई है। हालांकि देश में अभी भी 2,01,632 सक्रिय मामले बने हुए हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने शनिवार को कहा कोविड-1 परीक्षण क्षमता में बड़े पैमाने पर वृद्धि के साथ भारत ने अब तक 58,98,35,258 परीक्षण किए हैं। पिछले 24 घंटों में अब तक किए गए कुल परीक्षण में से 9,23,003 नमूनों का परीक्षण किया गया।
इस बीच, भारत ने शुक्रवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के अनुसार 16,862 नए कोविड-19 मामले और 379 लोगों की मौत की सूचना दी थी।
संक्रमण से निपटने के लिए, चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान में आज सुबह 7 बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार अब तक 97.23 करोड़ (97,23,77,045 ) वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में पात्र लाभार्थियों को 8,36,118 खुराकें दी गईं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal