स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के 7,189 नए मामले सामने आए हैं. ओमिक्रोन के खतरे के बीच बीते दिन के मुकाबले में आज कोरोना संक्रमितों के मामलों में बढोत्तरी दर्ज की गई है. आज से एक दिन पहले यानी कल देश में 6650 मामले सामने आए थे.

वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 387 लोगों की मौत हो गई जबकी 7,286 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की कुस संख्या 3,42,23,263 हो गई है. एक्टिव केसेज की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार पूरे देश में अभी 77,032 एक्टिव मरीज हैं.
देश में डेली पॉजिटिविटी रेट पिछले 82 दिनों से 2 फीसद से नीचे बनी हुई है. यह फिलहाल 0.65 फीसद है. वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.60 फीसद है, यह 41 दिनों से 1 फीसद से कम बनी हुई. एक तरफ जहां कोरोना के मामले में बढ़त देखी जा रही है वहीं दूसरी तरफ देश में वैक्सीनेशन अभियान के तहत टीकाकरण की रफ्तार बढ़ा दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक अबतक 141.01 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर सरकार गंभीर
रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना के नए वेरिएंट यानी ओमिक्रोन के मामले 415 पर पहुंच गया है. तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रोन के मामले को देखते हुए राज्य की सरकारें कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर काफी गंभीर है और संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए कई दिशा निर्देश जारी कर रही हैं. जारी दिशा निर्देश के अनुसार लोगों को भीड़ बाड़ वाली जगहों से दूर रहने को कहा गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal