बिहार के शेखपुरा जिले में बरबीघा में वोट अधिकारी यात्रा के दौरान एक सभा से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने भाजपा और निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा कि एक दिन यह सच्चाई सामने आएगी कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा और चुनाव आयोग ने मिलकर वोट चोरी की थी।
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी मुकाबला जारी है। वहीं, इंडिया गठबंधन वोट अधिकार यात्रा के माध्यम से प्रदेश के बड़े मतदाता वर्ग तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है। जबकि केंद्र और राज्य सरकार बिहार के विकास के लिए पिटारे से एक के बाद एक एलान कर रही है। इसीक्रम में वोट अधिकार यात्रा के दौरान बरबीघा के वोट हटिया मोड़ पर आयोजित सभा में लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भाजपा और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि एक दिन यह सच्चाई सामने आएगी कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा और चुनाव आयोग ने मिलकर वोट चोरी की थी। जब यह सच्चाई सामने आएगी तो वर्तमान चुनाव आयोग पर कानूनी कार्रवाई तय है।
‘भाजपा सरकार गरीबों का वोट अधिकार छीनने का प्रयास कर रही’
राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग जो आज उनसे एफिडेविट मांग रहा है, आने वाले समय में बिहार की जनता उसी आयोग से जवाब मांगेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार गरीबों का वोट अधिकार छीनने का प्रयास कर रही है।गरीबों के पास सिर्फ वोट का अधिकार बचा है। अगर यह भी छिन गया तो फिर राशन कार्ड, जमीन और बाकी सब कुछ भी उनसे छिन जाएगा।
‘बिहार के युवा नौकरी और रोजगार से वंचित’
उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव जीता, लेकिन विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग की मदद से भाजपा ने वोट चोरी कर परिणाम पलट दिए। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि वहां एक करोड़ नए वोटर जोड़ दिए गए, जबकि मांगी गई वोटर लिस्ट और वीडियोग्राफी आयोग ने उपलब्ध नहीं कराई। इसी तरह बैंगलोर सिटी में एक लाख फर्जी वोटर पाए गए, जिससे कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। राहुल गांधी ने बिहार सरकार पर बेरोजगारी को लेकर भी हमला बोला और कहा कि बिहार के युवा नौकरी और रोजगार से वंचित हैं। सभा में उन्होंने नारा लगाया..’वोट चोर, गद्दी छोड़’ भीड़ ने भी इस नारे को जोरदार समर्थन दिया।
तेजस्वी यादव का भाजपा पर तीखा वार
विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी भाजपा पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दो गुजराती बिहार विधानसभा चुनाव में बिहारियों के वोट चुराने आएंगे। लेकिन याद रखिए, बिहारी लोग चुना को खैनी में रगड़कर साफ कर देते हैं।तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए कहा कि बिहार में बेरोजगारी, पलायन, भ्रष्टाचार और अशिक्षा चरम पर है। उन्होंने अपने 22 महीने के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि इस दौरान पांच लाख युवाओं को रोजगार दिया गया था।
हमारी सरकार बनी तो पढ़ाई, दवाई, कमाई और सुनवाई पर जोर होगा। बिहार को अब एक युवा मुख्यमंत्री की आवश्यकता है, तेजस्वी यादव ने कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में 80 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब ‘अचेतावस्था’ में हैं। तेजस्वी ने कहा कि बिहार के युवा आज नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं और दूसरे राज्यों में बेइज्जती झेल रहे हैं। अगर उनकी सरकार बनी तो रोजगार के अवसर पैदा कर युवाओं को सम्मान दिलाया जाएगा।