पटना में सोमवार को एक डॉक्टर परिवार के तीन सदस्यों के अलावा कुल 11 सहित पूरे बिहार में 26 कोरोना संक्रमित मिले। पटना का डॉक्टर परिवार बोरिंग रोड इलाके का रहनेवाला है। वर्तमान में 116 सक्रिय मरीज हो गए हैं।
सोमवार को पटना के आनंदपुरी, सरिस्ताबाद, सुल्तानगंज, गोला रोड, एजी कॉलोनी, दीदारगंज, कंकड़बाग और पटना सिटी में भी एक-एक संक्रमित मिले हैं। ग्यारह में से पांच संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। बोरिंग रोड, सुल्तानगंज और एजी कॉलोनी के लोग संक्रमितों के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं। सुल्तानगंज का संक्रमित कतर से लौटा था। उसके संपर्क में आने से उसका करीबी रिश्तेदार संक्रमित हो गया।
32 जिलों में कोई नया मरीज नहीं
वहीं, मुंगेर में 10, गया में 2, कटिहार व वैशाली में 1-1 व एक अन्य राज्य से आए व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया। शेष 32 जिलों में कोई नया मरीज नहीं मिला। 24 घंटे पूर्व राज्य में 28 नये संक्रमित मिले थे। इस प्रकार, पिछले 48 घंटे में ही 54 नये संक्रमितों की पहचान हो चुकी है। यह राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते ट्रेंड को दर्शा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 636 सैंपल की कोरोना जांच की गयी और संक्रमण दर 0.02 फीसदी रही। इस दौरान सात संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो गए और एक की मौत हो गयी। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.32 फीसदी पर स्थिर रही। कोरोना के संक्रमित मरीजों की पहचान व इलाज को लेकर स्थिति पर विभाग नजर रखे हुए है।
मुंगेर में बीएमपी-9 समेत 3 माइक्रो कंटेनमेंट जोन
मुंगेर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तीन जगह माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। बीएमपी-9 सहित अन्य जगहों पर जरूरी प्रतिबंध लगाए गए हैं ताकि कोरोना चेन को तोड़ा जा सके। सोमवार को भी जमालपुर में 3 नए संक्रमित मिले। जिले में संक्रमितों की संख्या 19 हो गई है।