शक्रवार की रात शराबके नशे मेेंं छठ गामा करने वाले युवक के विरुद्ध शिकायत करने के बाद जब पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया। पर्व संपन्न होते हीं शनिवार की दोपहर में शिकारपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी ढाला गांव के आक्रोशित लोग थाना पहुंच गए। थाने में जमकर प्रदर्शन किया और घटना की जानकारी दी।
आक्रोशितों ने नशे की हालत में हंगामा करने वाले युवक के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि गांव का छोटू उर्फ आनंद नामक युवक पर्व के दिन छठ घाट पर शराब की नशे में हंगामा कर रहा था। विरोध करने पर उसने गाली गलौज की। इसको लेकर रात में ही पूजा कमेटी के सूरज कुमार दुबे, अमित वर्णवाल, सोनू साह, कदेश पटेल, कमलेश पडित, जितेंद्र शर्मा, दीपू पडित, सोहन यादव, दीपक कुमार समेत अन्य ने मामले में कार्रवाई के लिए थाने में आवेदन दिया। किन्तु पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसे उसका मनोबल बढ़ता जा रहा है। आक्रोशित लोगों का कहना था कि आस्था के इस महापर्व में स्वच्छता और पवित्रता ही सब कुछ है। बावजूद इसके शराब की नशे में वहां हंगामा किया गया।
समय रहते पुलिस पहुंची होती लोगों में आक्रोश नहीं बढ़ता। ग्रामीणों ने बताया कि अगर पुलिस समय पर कार्रवाई नहीं करती है तो लोग आंदोलन करेंगे। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों को समझा बुझाकर घर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि हंगामा करने वाले युवक के विरूद्ध विधि सम्मत कार्यवाही की जा रही है।