बिहार चुनाव से पहले सीएम नीतीश ने राज्य के मंत्रियों को दिया बड़ा तोहफा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कुल 27 एजेंडों पर मुहर लगी। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इनमें सबसे खास बिहार के मंत्रियों और उप मंत्रियों के वेतन और भत्तों को लेकर फैसला आया है। दरअसल, नीतीश कैबिनेट ( Nitish cabinet) ने बिहार के मंत्रियों और उप मंत्रियों के वेतन और भत्तों में भारी बढ़ोतरी (Big hike in salaries and allowances) की है। इसके तहत अब मंत्रियों का वेतन 50 हजार से बढ़कर 65 हजार रुपए हो गया है।

मंत्रियों के वेतन-भत्तों में इजाफा।। Minister Salary Increase
वहीं, बिहार के मंत्रियों का मासिक वेतन 50,000 रुपए से बढ़ाकर 65,000 रुपए कर दिया गया है, जबकि क्षेत्रीय भत्ता 55,000 रुपए से बढ़कर 70,000 रुपए। दैनिक भत्ता 3,000 रुपए से बढ़ाकर 3,500 रुपए कर दिया गया है। आतिथ्य भत्ता 24000 रुपए से बढ़कर 29500 रुपए किया गया है। कैबिनेट सचिवालय विभाग ने इस बारे में आदेश जारी किया है। सरकार के इस निर्णय के बाद मंत्रीगण और अधिक आर्थिक रूप से सशक्त होंगे।

इसके साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) से पहले राज्य में बंपर बहाली होगी। कैबिनेट की बैठक में 27330 पदों पर बहाली करने का भी निर्णय लिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com